
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संकल्प से सिद्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन के बाद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रेस को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को लेकर महिपाल ढांडा ने कहा कि मोदी कुशल नेतृत्व में 11साल में विकास कार्यों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कैसे इन वर्षों में भारत दुनिया में विश्व गुरु बन गया है।
राहुल गांधी की हरियाणा कांग्रेस नेताओं के साथ संगठन को लेकर मीटिंग पर तंज सकते हुए कहा कि इनका भोपाल में अभी सम्मेलन था वहां दो हजार पोस्टर और होडिंग लगते हुए थे मगर जहां कार्यक्रम था वहां चार सौ से भी कम लोग थे यह हाल इनकी पार्टी का है। जहां जिले के बात छोड़िए प्रदेश के चार चार प्रदेश बना रहे है। जब राष्टीय अध्यक्ष की बात ही नहीं मानी जाती है तो जो संविधान जेब में ले कर संविधान बचाने की बात करना बेइमानी है। अपने प्रधानमंत्री के आदेश को फाड़ देते है। राहुल गांधी मुंह में कुछ है पेट में कुछ ऐसे पार्टी के साथ देश का युवा जुड़ना नहीं चाहता है। राहुल गांधी ने तीन तरह के घोड़ों की बात की इस पर तंज कसते हुए कहा इनके सारे घोड़े लचर पचर है। यह सारे स्वार्थ के चक्रव्यू में फंसे हुए है। एक कहावत है अपना भरा जगत का भरा इनमें किसी को पद मिल जाता है तो वह नीचे की नहीं सोचता है। कांग्रेस उस रथ के सम्मान है जिसके घोड़े उसे चारों तरफ से खींच रहे है यह खत्म हो चुके है महात्मा गांधी ने भी कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी।
इनकी अक्ल घास चरने गई थी- राहुल गांधी
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि यह मंदबुद्धि वाले लोग है कुछ भी बोल सकते है। इनकी अक्ल घास चरने गई थी जब सर्वदलीय बैठक में यह तय हुआ था कि सेना के हाथ खुले छोड़ दिए जाएं सेना की सब तय करेगी। अब यह सवाल कर रहे है।
Leave a comment