
HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक शहर के झज्जर रोड पर घनिपुरा में एक लोहे की जाली और वायर की दुकान पर दिन दहाड़े तीन बदमाशो ने पिस्टल और चाकू दिखा कर लूट को अंजाम दिया। लगता है शायद बदमाशो में पुलिस कानून का कोई खौफ नजर नहीं नजर आ रहा है इसलिए रोहतक में आए दिन बदमाशो लूट,फिरौती,हत्याओं की को सरे आम बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
रोहतक पुलिस अपराध रोकने में नाकाम हो रही है। उधर बदमाश हर रोज कोई न कोई अपराध को अंजाम दे रहे है। दूसरी तरफ जिले में अपराध की वारदात लगातार बढ़ रही है। वहीं आज शाम को चार बजे के आसपास झज्जर रोड अपर जाली ओर वायर की दुकान पर दुकानदार बैठा हुआ था तभी तीन बदमाश जाली खरीदने के बहाने से दुकान में आए और दुकानदार से जाली दिखाने की बात करने लगे ,दुकानदार ने अपने नौकर से जाली दिखाने को कहा कुछ देर बाद उन्होंने नौकर को कहा मालिक को बुलाओ जैसे ही मालिक और उसकी पत्नी आई तीनों बदमाशो ने उन पर पिस्टल और चाकू तान दिए और डेढ़ लाख कैश दो सोने के कड़े ले गए लूट कर फरार हो गए और जाते जाते यू के मोबाइल भी लेकर और बाहर से गेट बंद कर गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच तो शुरू की मगर पुलिस इस लूट को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है।
लाखों की लूट को अंजाम देकर हुए फरार
उधर पीड़ित दुकानदार अशोक जैन ने कहा कि मेरी उम्र 71 साल है उनकी दुकान पर तीन युवक आए और जाली दिखाने की बात कहने लगे मैने नौकर से जाली दिखाने को कहा उसके बाद उन्होंने मुझे बुलाया मेरी पत्नी भी आ गई तभी तीनों ने पिस्टल और चाकू हम पर लगा दिए और जो कुछ भी निकालने की बात कहने लगे उन्होंने दुकान में डेढ़ लाख कैश था वे ले गए और मेरी पत्नी के दस लाख के करीब सोने के गहने ले गए। मेरी पुलिस से अपील है कि मेरे पैसे और मेरा सामान वापिस दिलवाया जाए और उनको सख्त सजा दिलवाई जाए।
Leave a comment