HARYANA NEWS: जेजेपी को लगा रोहतक से बड़ा झटका, बलवान सुहाग ने ज्वाइन की INLD

HARYANA NEWS: जेजेपी को लगा रोहतक से बड़ा झटका, बलवान सुहाग ने ज्वाइन की INLD

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में जेजेपी को बड़ा झटका लगा था। जेजेपी के बलवान सुहाग ने इनेलो ज्वाइन कर ली है। बलवान सुहाग ने अभय चौटाला की मौजूदगी में इनेलो ज्वाइन की। इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इनलो से जो साथी छोड़ गए थे वे सभी इनलो में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कहा था कि हमे घर से निकाल दिया हमारे नेताओं के आशीर्वाद लेने के बहाने उन्हें बहकाया था।

अभय चौटाला ने कहा कि नब्बे प्रतिशत दूसरी पार्टियों में जाने वाले सभी नेता संपर्क में है। वहीं अभय चौटाला ने जमकर कांग्रेस के पूर्व सीएम हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुडा बीजेपी की बी टीम बनकर काम किया। उन्होंने हुड्डा पर बीजेपी के लिए कैसे साथ काम किया, इस बात पर कई खुलासे किए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में अपने खुद पुत्र की कांग्रेस वर्चस्व रहे उसके लिए अपने कांग्रेस साथियों को बाहर किया।

सीएम सैनी पर बरसे अभय चौटाला

अभय चौटाला ने सीएम नायब सैनी पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया डमी सीएम बताया। अभय चौटाला ने कहा कि मैं उनको सीएम नहीं मानता उनको सैनी कहो।

Leave a comment