ADGP Y पूरन कुमार की आत्महत्या पर भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, कहा- निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए दोषी बक्शा नहीं जाए

ADGP Y पूरन कुमार की आत्महत्या पर भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, कहा- निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए दोषी बक्शा नहीं जाए

Haryana News: हरियाणा कैडर 2001के IPS अधिकारी एडीजीपी Y पूर्ण कुमार आईजी पीटीसी सुनारिया के सुसाइड केस को लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ADGP जैसे पद पर कार्यरत अधिकारी ने ऐसा कदम उठाना पड़ा यह बहुत ही दुखदाई बात है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि प्रदेश में कानून वे व्यवस्था ठप है। उनको न्याय मिलना चाहिए। उनको न्याय दिलवाना हरियाणा सरकार की जिम्मेवारी है।

FIR दर्ज होने के बाद अब तक हरियाणा सरकार ने उन अधिकारियों पर कोई कदम नहीं उठाया है इस सवाल पर बोले कि सरकार को इस बारे कदम उठाना चाहिए सरकार को परिवार से बातचीत कर संतुष्टि करवानी चाहिए।कोई दोषी बचने न पाए और कोई निरोध फंसने न पाए।हरियाणा सरकार को अपने लेवल पर जांच करवानी चाहिए। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।इस तरफ हरियाणा में इस लेवल पर हो रहा अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है के सवाल पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है।

आम लोगों की क्या हालत होगी- हुड्डा

इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए और किसी निर्दोष पर आंच नहीं आनी चाहिए। इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसके बीच में इतने बड़े पुलिस अधिकारी का सुसाइड बेहद ही दुखद घटना है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। आज खुद पुलिस के इतने बड़े अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों की क्या हालत होगी।

 

Leave a comment