
HARYANA NEWS:हरियाणा के रोहतक में शहीद लोकेंद्र सिंधु के घर परिजनों को सांत्वना देने INLD सुप्रीमो अभय चौटाला पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुख्यमंत्री को हरियाणा छोड़ना पड़ेगा। बता दें कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने बीते दिन जान से मारने की धमकी दी गई है।
अभय चौटाला ने उनको धमकी देने वाले मामले में कहा कि इस प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब नहीं बल्कि खत्म हो चुकी है। प्रदेश में बदमाशो की फिरौती को लेकर धमकियों मिल रही है इस पर भी चौटाला ने कहा अगर आप भी उनके खिलाफ आवाज उठाएंगे तो आपको भी धमकी मिल सकती है। आप भी देख कर काम किया करो।मुख्यमंत्री नायब सैनी के बदमाशों को हरियाणा छोड़ने के दावे पर अभय चौटाला ने कहा कि अब इस मुख्यमंत्री को हरियाणा छोड़ना होगा।
अभय चौटाला को मिली जान मारने की धमकी
आपको बता दें कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी मिली। उनके बेटे अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज करके बोला गया कि अपने पिता को समझ लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल की गई थी। अभय चौटाला के निजी सचिव ने जब फोन नहीं उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी।
पुलिस थाने में दर्ज हुई शिकायत
वॉइस मैसेज से मिली धमकी में कहा गया कि हमारे काम में अड़चन नहीं बने वरना प्रधान (प्रधान मतलब नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे। इस धमकी के बाद कर्ण चौटाला की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दी गई। इस मामले पर अभय चौटाला के बेटे ने कहा कि कर्ण ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति को हम नहीं जानते हैं। ना ही ये नंबर हमारे पास सेव हैं। यही वजह है कि किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका से हमने ये सब आपकी जानकारी में लाया है। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Leave a comment