
Haryana News: हरियाणा के रतिया में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ओवरडोज नशे से हुई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हुई है और नशा मेडिकल स्टरों पर सरे आम बिक रहा है। परिजनों ने चेतावनी दी थी कि जब तक नशा बेचने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह अपने बेटे का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।
रतिया में युवक की हुई मौत के बाद जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में सिटी थाना सो रणजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हुई है। जिसका पूरा पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा।
पुलिस ने लोगों किया आह्वान
रणजीत सिंह ने बताया कि परिजनों की स्केच पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वाले किसी भी मेडिकल संचालक व अन्य युवकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि कोई भी नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
Leave a comment