आर्थिक तंगी और तीन बार वीजा नहीं मिलने के बावजूद भी हार नहीं मानी, एशियन चैंपियनशिप ने पानीपत की लड़की ने रच दिया इतिहास

आर्थिक तंगी और तीन बार वीजा नहीं मिलने के बावजूद भी हार नहीं मानी, एशियन चैंपियनशिप ने पानीपत की लड़की ने रच दिया इतिहास

Panipat News: हरियाणा के पानीपत की सिम्मी शहरिया ने अम्मान जॉर्डन में आयोजित 9वीं एशियन जीजूत्सु सीनियर चैंपियनशिप 70 कि. ग्राम. भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया। आर्थिक तंगी व वह तीन बार एशियन गेम में चयन होने के बावजूद भी वीजा नहीं मिला तो हार नहीं मानी हार के बाद ही जीत इस स्लोगन को अपने जीवन में उतारते हुए सिम्मी शहरिया ने कांस्य पदक जीतकर यह साबित किया की लड़कियां भी किसी से काम नहीं है।

सिम्मी शहरिया के कोच प्रवीण नांदल ने जीतकर आई मेडल अपने हाथों से पहनते हुए इसका जोरदार स्वागत किया सिम्मी सहरिया ने बताया कि भारत से 45 खिलाड़ी गए थे 70 किलोग्राम में 12 खिलाड़ियों से मेरा आमने-सामने का मुकाबला था मैंने पहली बार में ही कांस्य पदक जीता है अब वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हूं उसमें गोल्ड मेडल जीतकर लाऊंगी। सिम्मी ने कहा कि इस खेल में लड़कियां अपनी खुद की रक्षा कर सकती हैं इसलिए इस खेल को चुना। वहीं उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी की वजह  व तीन बार वीजा नहीं मिलने से  खेलने के लिए नहीं जा पाई लेकिन इस बार तिरुपति बालाजी कंपनी ने स्पॉन्सरशिप दी और पहली बार में ही कांस्य पदक जीत कर लाई हूं। वही सिम्मी ने दूसरी लड़कियों को भी कहा कि मन में ठान ली तो जीत निश्चित है किसी भी खेल म या पढ़ाई में आपकी रुचि है आप उसे चुने और हार नहीं माने जीत अवश्य मिलेगी।

देश के बड़े की गर्व की बात है- कोच परवीन नांदल

सीमा कुमारी उर्फ सिम्मी शहरिया के कोच परवीन नांदल ने बताया कि देश के बड़े की गर्व की बात है कि बेटी ने ब्राऊन्स मेडल जीता है। परवीन ने कहा कि 27 देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें भारत ने 2 गोल्ड,5 सिल्वर, 10 ब्राऊन्स मेडल जीते है। सिम्मी शहरिया के फिटनेस कोच प्रवीण नांदल ने बताया कि सिम्मी शहरिया पिछले 2 साल से कोच संजीव तोमर की देखरेख में कठोर अभ्यास कर रही हैं। कई कई बार अभ्यास के दौरान वह बेहोश भी हो गई थी प्रवीण नंदन ने कहा कि हमारे देश की छोरिया किसी दूसरे देश की छोरिया से कम नहीं है। नांदल ने बताया कि सिम्मी की वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करवाने के लिए इसे बाहर भी अभ्यास के लिए भेजा जाएगा।

Leave a comment