हरियाणा में बैखोफ बदमाश, अमरावती मॉल के बाहर एक युवक की मौत, 1 घायल

हरियाणा में बैखोफ बदमाश, अमरावती मॉल के बाहर एक युवक की मौत, 1 घायल

Firing In Panchkula: हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में अमरावती मॉल के बाहर बदमाशों ने कार सवार युवकों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक युवक की मौतहो गई। जबकिदूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

हमलावरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीयूष पिपलानी नाम के युवक सहित 2युवकों ने हमले की जिम्मेदारी ली। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया।  तीन युवतियों सहित 5लोग अमरावती स्थित मॉल में फिल्म देखने आए थे।शो खत्म होने के बाद गाड़ी में बैठते समय की गई फायरिंग।सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोपियों ने ली हत्या की जिम्मेदारी।मृतक की पहचान सोनू नौलटा निवासी पिंजौर के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं पंचकूला पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनू नौलटा की मौके पर ही मौत हो गई थी।उन्होंने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की जांच की जा रही है और जिम्मेदारी लेने वालों को ढूंढा जा रहा है।

Leave a comment