
CM Nayab Saini in Panchkula: हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्वालिटी एश्योरेंस कॉन्क्लेव (Quality Assurance Conclave) मेंक्वालिटी एश्योरेंस ऑथोरिटी द्वारा तैयार मानक संचालन विधियां एवं प्रक्रियाओं (एसओएमपी) का लोकार्पण किया। सम्मलेन का थीम भी 'मजबूत, टिकाऊ और विश्वसनीय बुनियादी ढांचा'दिया है। प्राधिकरण एक बहु-आयामी निकाय है, जो सड़कों, पुलों, भवनों, सिंचाई, जल, सीवरेज, ऊर्जा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में गुणवत्ता सुनिश्चित करता है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्रियों का क्वालिटी एश्योरेंस ऑथोरिटी के चैयरमैन राजीव अरोड़ा और अन्य अधिकारियों ने सम्मान किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुणवत्ता ही विकास और व्यक्तित्व की पहचान है। अपने जीवन की क्वालिटी में सुधार चाहते है तो काम की गुणवत्ता में सुधार लाना होगा। आज सब यहां क्वालिटी एश्योरेंस कॉन्क्लेव में एकत्रित हुए है। SOMP's की जो पुस्तक लांच हुई है, वो केवल दस्तावेज नहीं बल्कि हमारा विजन है। 2साल तक क्वालिटी एश्योरेंस ऑथोरिटी ने गहन तपस्या करके यह नीति बनाई है
सीएम नायब सिंह सैनीने कहा कि क्वालिटी एश्योरेंस ऑथोरिटी अल्पसमय में अनुकरणीय कार्य करेगी। अधूरा या बिना क्वालिटी के निर्माण से बेहतर है कि निर्माण ना हो। मजबूत, टिकाऊ और विश्वसनीयता, बुनियादी ढांचा यह हमारी सोच का प्रतीक है। SOMP's प्लानिंग से लेकर रख रखाव तक संपूर्ण जानकारी देगी। क्या बनेगा, डिजाइन कैसे होगा, क्वालिटी कैसे होगी यह सब इसके तहत तय होगा। उन्होंने कहा कि कौन कौन से निरीक्षण होंगे, सुरक्षा के क्या पैमाने रहेंगे, इन सब को मेंटेन इसी के तहत होगा। सरकार के निर्माण कार्य सम्बंधित प्रोजेक्ट्स पर नजर रखेंगे। धाकड़ हरियाणा में धाकड़ कदम है, इससे प्रदेश के साथ साथ प्रदेश के बाहर के लोगो को फायदा होगा।
तेज गति से निर्माण करना पर्याप्त नहीं- सीएम नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि तेज गति से निर्माण करना पर्याप्त नहीं, गुणवत्ता से समझौता करके निर्माण से कई पहलू सामने आते है। हमारे विकास कार्यों की गति न केवल तेज़ हों, बल्कि टिकाऊ और भरोसेमंद भी हो। सरकार के प्रोजेक्ट्स निर्धारित टाइम लाइन में पूरे हो, ऐसी व्यवस्था होगुणवत्ता आश्वासन की कमी से आर्थिक नुकसान तो होता ही है, साथ ही इससे हमारे जीवन पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। क्वालिटी फर्स्ट का दृष्टिकोण अपनाते हुए हादसे रोकने की दिशा में काम करना चाहिए।
Leave a comment