Haryana News: हरियाणा में हुए सियासी उलटफेर पर बृजेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कही बड़ी बात

Haryana News: हरियाणा में हुए सियासी उलटफेर पर बृजेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कही बड़ी बात

Haryana News: हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंहकांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार उचाना में पहुंचे। जहां खटकड़ टोल प्लाजा पर उनके साथी लेने पहुंचे। खटकड़ टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। वहां से रथ पर सवार करके काफिले के साथ उचाना पुराना बस स्टैंड से लेकर रेलवे रोड लितानी रोड होते हुए नए बस स्टैंड तक और वहां से राजीव गांधी तक रोड शो किया गया। डीजे समेत ढोल आतिशबाजी के साथ अपने प्रिय नेता को कार्यकर्ता लेकर आए। यहां आने पर राजीव गांधी कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे और राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए। उचाना की जनता को संबोधित किया।

उचाना में अभूतपूर्व स्वागत हुआ। लंबे समय के बाद हमारे कार्यकर्ता मेरे से ज्यादा उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। उचाना पहुंचने के बादअपने साथियों से मिलकर मुझे लगा कि मैं दोबारा से अपने घर पहुंच गया। मेरे फैसले का सभी साथियों ने पुरजोर तरीके से स्वागत किया। 2अक्टूबर को जींद में जो हमने रैली की थी उसी वक्त सभी साथियों का मन था कि मैं कांग्रेस ज्वाइन कर लूं। हमने जो घोषणा रैली में की थी उसी घोषणा पर हम खरे उतरे मुझे खुशी हुई।

जेजेपी पार्टी आज हास्य पर चली गई है- बृजेंद्र सिंह

सांसद बृजेंद्र सिंहने कहा कि जेजेपी पार्टी आज हास्य पर चली गई है। उसमें कोई हरानी की बात नहीं है। आज की या 6महीने पहले की बात नहीं है। काफी समय से लोग हरियाणा की जनता जिस बहुत बड़े तबके से है जिन्होंने उन्हें विश्वास व्यक्त किया था इतने वोटो से जितवा कर भेजा था उनको जिस प्रकार से राजनीतिक तौर पर लोगों को ठगा हुआ। विश्वास घात की एक भावना लोगों के बीच में है। आज के दिन जेजेपी के लिए कोई कहीं जगह नहीं।

बीजेपी पार्टी को भी आभास बहुत लंबे समय से था जो ग्राउंड के हालातो को ठीक नहीं है ना तो 10की 10सीट जीतने का कहीं माहौल है और जो पिछली बार 75पार का नारा दिया था वह सही नहीं था। पार्टी के अंदर उलटफेर  तो चली गई थी लेकिन मुझे लगता है शायद मेरे इस्तीफा के बाद पार्टी को कहीं ना कहीं थोड़ा बहुत महसूस हुआ ‌ मैं यह नहीं कह रहा जो सरकार के साथ घटनाक्रम हुआ है वह मेरे इस फैसले के बाद हुआ है।  वह घटनाक्रम स्टेज मैनेज था मुख्यमंत्री भी बदल दिया कैबिनेट भी बदल दी। मात्र डेढ़ दिन के अंदर इतनी सारी फेर बदल होना कहीं ना कहीं उन्हें लगा कि उनका जो जमीन स्तर है वह कमजोर हो गया है।

चौधरी बीरेंद्र सिंह कभी भी कांग्रेस पार्टी कर सकते हैं ज्वाइन

पेट्रोल और डीजल के जो भाव कम किए गए हैं उनको चुनावी बांड से जोड़ें। जिस दिन चुनाव बांड की डिटेल सुप्रीम कोर्ट के दबाव में इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर डाली थी। उसी वक्त डीजल और पेट्रोल की कीमत ₹2घटा दी गई थी। मीडिया में जो चर्चा है वह तेल का है चुनावी बांड का नहीं है आप सब समझ सकते हैं कि तेल किस लिए कटाया है।

Leave a comment