पति ने सोते समय पत्नी की चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर की हत्या, आरोपी मोके से फरार

पति ने सोते समय पत्नी की चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर की हत्या, आरोपी मोके से फरार

Haryana Crime: हरियाणा के नरवाना में शनिवार सुबह पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति ने चटनी कूटने वाली पत्थर की कुडी पत्नी के सिर पर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी पति मोके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित भाटिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

परिजनों ने बताया कि फतेहाबाद के भूना का रहने वाला सूरज और उसकी 28वर्षीय पत्नी नेहा काफी समय से नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। सूरज राजमिस्त्री का काम करता है, जबकि नेहा प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का कार्य कर रही थी। शनिवार दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गईं। जिसके बाद आरोपी सूरज ने चटनी कूटने वाली कुंडी उठाकर नेहा के सिर पर मार दिया। इससे नेहा लहूलुहान होकर वहीं चारपाई पर पड़ी रही। इसके बाद सूरज मौके से फरार हो गया। नेहा की मौके पर ही मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि एक पुलिस को सूचना मिली कि नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में एक महिला की हत्या कर दी गई है इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की बहन शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नरवाना शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फोरेंसिक की टीम मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a comment