Haryana News: गठबंधन से अलग होने पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कहा-भारतीय जनता पार्टी अब नई कांग्रेस बन गई है

Haryana News: गठबंधन से अलग होने पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कहा-भारतीय जनता पार्टी अब नई कांग्रेस बन गई है

नारनौंद: हरियाणा के नारनौंद हल्के में आज जेजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौद हल्के के अनेक गांव का दौरा किया और कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव के बारे में राय भी ली गई।

कार्यकर्ताओं द्वारा दुष्यंत चौटाला के सामने हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए नैना चौटाला का नाम भी लिया गया कार्यकर्ताओं को जवाब देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो कार्यकर्ताओं की राय होगी उसी के अनुसार पार्टी फैसला लेगी

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का जनसंपर्क जनसंपर्क अभियान आगे बढ़ रहा है जिसके अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने आज भिवानी लोकसभा व मेरी जिम्मेदारी आज हिसार लोकसभा के अंदर लगाई है और पार्टी के अनेक नेता अलग-अलग लोकसभा में कार्यकर्ताओं से राय मशवरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर जननायक जनता पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतने का भी काम करेगी और जल्द 10 के 10 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा होगी उन्होंने हिसार लोकसभा से कैंडिडेट के बारे में बोलते हुए कहा आज कार्यकर्ताओं के जो विचार दिए हैं उसी के अनुसार पार्टी फैसला लेगी।

कैप्टन अभिमन्य पर बोले दुष्यंत चौटाला

कैप्टन अभिमन्यु की टिकट कटने के बारे में उन्होंने कहा किया बीजेपी का अपना मामला है। उन्होंने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी नई कांग्रेस बन गई है आज 10 में से 6 उम्मीदवार पुराने कांग्रेसी हैं और तीन उनमें से ऐसे हैं जो लोकदल से आए हुए हैं।

गठबंधन पर बोले दुष्यंत चौटला

बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे में बोलते हुए कहा कि आगे किसके साथ गठबंधन होगा या नहीं होगा यह आज कहना बहुत जल्दबाजी है और मैं यह मानता हूं की राजनीतिक परिस्थितियों में भविष्य में जो निर्णय लिया जाए वह भविष्य पर ही छोड़ जाए। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सांसद चुने और हरियाणा की आवाज को पार्लियामेंट में पहुंचाने का कम करें

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ही परिवार से हिसार लोकसभा क्षेत्र से अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि जिसको जनता जिताएगी वहीं सांसद बनेगा आज के दिन जनमत का फैसला होगा

उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि आज 57 दिन चुनाव के शेष हैं पूरी मेहनत कार्यकर्ता करें और पार्टी संगठन को मजबूत किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोकसभा से सांसद चुनकर आए।

Leave a comment