
Panipat News: हरियाणा के पानीपत की भूमि से एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी हो चुकी है। इस बार पानीपत की बेटी प्राक्षी गोयल का मिस यूनिवर्स 2024 के लिये चयन हो गया है। प्राक्षी गोयल मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर नारी शक्ति के लिए बड़ा बनकर उदाहरण बनेगी। इसके साथ तमाम उन लड़कियों के लिए जो इस फील्ड में आना चाहती हैं लेकिन अपने माता-पिता और समाज के दबाव में अपने सपनों की उड़ान नहीं भरती है। प्राक्षी गोयल उनके सपनों की उड़ान बनकर सामने आएगी।
खबर फ़ास्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्राक्षी गोयल ने कहा कि बड़ा उत्साह बड़ी जिम्मेदारी का अनुभव हो रहा है। सपनों को उड़ान भरने का समय है। उन्होंने कहा कि मैने बहुत सी लड़कियों को देखा है जो मेरे जैसे सपने देखती बहुत है लेकिन माता-पिता के सहयोग के बिना अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाई या फिर उनकी सोच की लोग क्या कहेंगे ।उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा से इच्छा रही थी कि हरियाणा प्रदेश से प्रतिनिधित्व करूं।
जब आप अपने सपनों तक पहुंचते हैं तो दुनिया आपको सपोर्ट करती- प्राक्षी
प्राक्षी ने कहा कि जब आप अपने सपनों तक पहुंचते हैं तो दुनिया आपको सपोर्ट करती है। उन्होंने कहा कि यहां तक का रास्ता तय करना इतना आसान नहीं था क्योंकि यहां तक का रास्ता केवल मेरा नहीं मेरे जैसी अनेक लड़कियों का रास्ता है जिन्होंने मेरे जैसे सपने देखे हैं।मिस इंडिया से मिस यूनिवर्स तक के सफर पर बोलते हुए प्राक्षी ने कहा कि हार और जीत का खेल है जिसमें हार ने सबसे ज्यादा सिखाया है,हार ने बार-बार मौका दिया जिसने मुझे सिखाया है गलती को स्वीकारों और आगे बढ़ो जो चीज आपको मिलनी है। वह सही समय आने पर जरूर मिलेगी।
मेरे माता-पिता मेरी प्रेरणा हैं- प्राक्षी गोयल
प्राक्षी गोयल ने कहा कि माता-पिता का सपोर्ट नहीं होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती । उन्होंने कहा कि हम तीन बेटियां है कभी माता-पिता ने किसी को काम के लिए नही रोका है,हमेशा हमें अपने सपनों की तरफ उड़ान भरने की आजादी दी है। प्राक्षी ने कहा कि जब से होश संभाला है अपना अनुभव व मेरे माता-पिता मेरी प्रेरणा रहे।
Leave a comment