
HARYANA NEWS: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के कस्बा लाडवा के गांव निवारसी में खुदाई से खजाना मिलने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गांव के प्राचीन शिव मंदिर से मिट्टी उठाकर रास्ते पर डाली गई थी। वहां पास के खेतों में काम कर रहे मजदूर को उसे मिट्टी से चांदी के सिक्के मिले। जैसे ही यह खबर गांव वालों तक पहुंची तो गांव की पुरुष,महिलाएं व बच्चे सिक्कों की तलाश में खुदाई करने पहुंच गए और ऐसा माना जा रहा है कि गांव के कई लोगों को इस मिट्टी चांदी के सिक्के मिल चुके हैं। सिलसिला पिछले तीन-चार दिन से जारी है। आज भी लोग यहां पर सिक्कों की तलाश में खुदाई कर रहे हैं।
गांव वालों का कहना है कि यहां से करीब 10 किलो चादी अब तक अलग-अलग लोगों को मिल चुके है वही इस खबर की सूचना के बाद मंदिर से मिट्टी उठाने के काम को बंद करने का भी दावा किया जा रहा है। हमने 11 वर्षीय पूजा से बात की जिनको कल एक चांदी का सिक्का मिला था, पूजा सिक्का दिखाते हुए बता रही है कि उनके अलावा भी दूसरे लोगों को इस प्रकार के सिक्के मिले हैं। पूजा जो सिक्का का दिख रही है। वह सन् 1903 का सिक्का है।
प्रशासन को नहीं मिली जानकारी
वहीं जब इस बारे लाडवा नायब तशीलदार से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शिव मंदिर प्राचीन है,जिसका प्रबंधन प्रशासन के हाथ में है,हालांकि उन्होंने किसी खजाने के मिलनी की बात पर बोलते हुए कहा कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है।
Leave a comment