Cannes Film Festival 2024: एक बार फिर Cannes के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी बॉलीवुड की ये अदाकारा, जानें पूरी डिटेल्स

Cannes Film Festival 2024: एक बार फिर Cannes के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी बॉलीवुड की ये अदाकारा, जानें पूरी डिटेल्स

Cannes Film Festival 2024: हर साल की तरह इस साल भी सबसे बड़ा इवेंट यानी कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। जहां इस बार कान्स का 77वां साल है। वहीं हर साल कई बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स का जमावड़ा इस कारपेट पर लगता हैं। इस साल भी कई सितारें अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

ऐश्वर्या राय बच्चन होंगी शामिल

आपको बता दें कि हर साल इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की कई एक्ट्रेस हिस्सा लेती हैं। इसमें सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का आ रहा है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मिस वर्ल्ड यानी ऐश्वर्या राय इस साल शो का हिस्सा बनेंगी। बीते कई सालों से एक्ट्रेस इस फैशन शो का हिस्सा बनती आ रही हैं। पिछले साल 2023 में ऐश्वर्या राय का स्टनिंग लुक देखने को मिला था।अब तक इस इवेंट में ऐश ने इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक कई तरह के आउटफिट पहने हैं और सभी एक-दूसरे से अलग थे। इस आउटफिट में उनका गाउन काफी दिलचस्प था, जो बेहद खूबसूरत था।

हीरामंडी की एक्ट्रेस आएंगी नजर

बॉलीवुड इंडस्ट्री से कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाला दूसरा नाम हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का है। इसके साथ ही अदिति ने साल 2022 में इस रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था। जिबकी 2023 में उन्होंने अपना जादू बिखेरा था और अब एक बार फिर वह इस इवेंट में नजर आने वाली हैं। गौरतलब है कि ये तीसरी बार होगा जब एक्ट्रेस फैशन के सबसे बड़े शो का हिस्सा बनेंगी।

20 सितंबर 1946 में हुई थी शुरूआत

कान्स फिल्म फेस्टिवल के इतिहास पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत 20 सितंबर 1946 को हुई थी. इस आयोजन में दुनिया भर की चुनिंदा फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज दिखाई जाती हैं। शुरुआत में फिल्म फेस्टिवल में 21 देशों की फिल्में दिखाई गईं थी।

Leave a comment