IPL 2024 (SRH VS LSG) : ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ गए कई रिकॉर्ड, पाकिस्तान भी नहीं छूटा पीछे

IPL 2024 (SRH VS LSG) : ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ गए कई रिकॉर्ड, पाकिस्तान भी नहीं छूटा पीछे

नई दिल्ली: बीती रात हैदराबाद में सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह से धो डाला। सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 ओवर में बिना विकेट खोए 166 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार किसी टीम ने 150+ के लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल किया। इससे पहले मुंबई ने ऐसा कारनामा किया। वहीं टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम भी दो बार ऐसा कर चुकी है।

टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से आयुष बडोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साथ ही पूरन ने 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बिना विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाजी के करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड लखनऊ के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने बिना विकेट खोए 56 गेंदों पर 166 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों ने 75 रनों की पारी खेली। साथ ही हेड ने 30 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली।

हैदराबाद ने तोड़ा चेन्नई का रिकॉर्ड

इस मैच में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने छक्कों की बरसात कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने कुल 14 छक्के लगाए। वहीं इस सीजन हैदराबाद ने अभी तक खेले गए 12 मैचों में 146 चक्के लगाए हैं। किसी भी टूर्नामेंट में एक टीम की ओर से लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। उन्होंने साल 2018 के सीजन में 145 छक्के लगाए थे।  

Leave a comment