खत्‍म हुआ इंतजार, जल्द जारी होंगे CGBSE के 10वीं-12वीं के रिजल्ट, टॉपर्स को मिलेंगे 1.5 लाख रुपये और...

खत्‍म हुआ इंतजार, जल्द जारी होंगे CGBSE के 10वीं-12वीं के रिजल्ट, टॉपर्स को मिलेंगे 1.5 लाख रुपये और...

CGBSE Topper Award 2024: इस साल जो छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट – cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जा सकते हैं।

आप वेबसाइट पर जाकर भी लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं। परिणाम घोषित होने के बाद, आपको अपना परिणाम देखने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि आदि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।

आप SMSके जरिए भी देख सकते हैं नतीजे

छात्र ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोन के मैसेज पर जाएं और CG10 रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें। 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिए CG12 टाइप करें और इस नंबर पर भेज दें। इससे आपको रिजल्ट आपके फोन पर मिल जाएगा।

हेलीकॉप्टर से यात्रा करेंगे टॉपर्स

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में शीर्ष 10 स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को हेलीकॉप्टर से उड़ाया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी, जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।

स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना

स्वामी आत्मानंद मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है। मेधावी विद्यार्थियों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी व बाइक

छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2024 से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी और बाइक देने की घोषणा की। विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी या बाइक देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घोषणा से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा।

Leave a comment