मायावती के एक्शन पर आकाश आनंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा’

मायावती के एक्शन पर आकाश आनंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा’

Mayawati-Akash Anand Controversy : लोकसभा चुनाव के तीन चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। वहीं चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होना है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। दरअसल, हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मुखिया मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था और उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस ले लिया था। वहीं अब मायावती के फैसले पर आकाश आनंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि मायावती के आदेश को सिर माथे से स्वीकर कर लिया। आकाश आनंद ने दावा किया है कि वे बहुजन समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे।

आकाश आनंद ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आकाश आनंद ने लिखा,‘आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताकत मिली है, जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पर। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।’

क्या था मामला

वहीं इससे पहले मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं का हवाला दिया था और आकाश आनंद पर कार्रवाई की थी। उन्होंने लिखा था कि आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, लेकिन पार्टी व मूवमेंट के व्यापक हित में पूरी परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। उनके इस फैसले पर समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक तमाम विपक्षी पार्टियों ने बसपा सुप्रीमो को घेरा था। कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा था कि बसपा प्रमुख मायावती ने जिस तरह से अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी समन्वयक पद से हटाया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। क्या आपने ये कदम बीजेपी के किसी दबाव में उठाया? हालांकि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है, उनको इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए।

Leave a comment