‘4 बीवी, 40 बच्चे इस देश नहीं चलेंगे’, आबादी वाली रिपोर्ट पर साक्षी महाराज का विवादित बयान

‘4 बीवी, 40 बच्चे इस देश नहीं चलेंगे’, आबादी वाली रिपोर्ट पर साक्षी महाराज का विवादित बयान

Lok Sabha Election 2024:  हाल ही में देश में अलग अलग धर्मों की जनसंख्या को लेकर रिपोर्ट सामने आई है।जिसमें आंकड़ों के अनुसार जहां हिंदुओं की जनसंख्या घटी है तो वहीं मुस्लिम की जनसंख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं इस रिपोर्ट को लेकर देश में सियासी तापमान बढ़ गया है। इसी बीच उन्नाव से सांसद और भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज का विवादित बयान सामने आया है।

साक्षी महाराज ने कहा है कि 'इसको पढ़ने के बाद से आहत हूं कि 8 प्रतिशत हिंदू घट गया और 40 प्रतिशत मुस्लिम बढ़ गया।' उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान में विभाजन के समय 23 प्रतिशत हिंदू था। लेकिन बाद में वो घटता चला गया या तो उन्हें मार दिया गया या फिर देश से निकाल दिया गया। जो कुछ रह गए उनका जबरन धर्मांतरण करा दिया। जो थोड़े-बहुत बचे हैं उनकी हालत बेहद खराब है। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने भी बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की है। इस देश में तत्काल प्रभाव से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए। ये अपरिहार्य है। जब-जब हिंदू घटा, देश बंटा।

मैं देश की बात करता हूं

साक्षी महाराज यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, पहले भी मैंने चेताया था 4 बीवी, 40 बच्चे इस देश नहीं चलेंगे। अगर मैं 4 बच्चों की अपील करने लगा तो? वैसे भी लोगों ने मेरे इस बयान को काटकर चला दिया, जिससे मेरे खिलाफ केस दर्ज़ हो गया। जबकि, मैं ना हिंदू की बात करता हूं ना मुसलमान की, मैं देश की बात करता हूं।

विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान भाजपा उम्मीदवार ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा,दो लड़कों (राहुल-अखिलेश) ने 'इंडी' गठबंधन बनाया है। सपा के राम गोपाल यादव ने कहा है कि मंदिर बेकार है, ये कहीं ताला न लगा दें? वो क्या मंदिर को तुड़वाना चाहते हैं? जबकि, हिंदुस्तान के बड़े-बड़े ज्योतिषियों ने मिलकर मुहूर्त निकाला फिर मंदिर का लोकार्पण हुआ। पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर तुष्टिकरण के लिए ये सब कहा जा रहा है। बड़ी संख्या में उन्नाव में मुसलमान मुझे वोट दे रहे हैं।   

Leave a comment