
नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल में राहुल गांधी पहुंचे। वहां उन्होंने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों ने मुलाकात की। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान राहुल गांधी ने विनय नरवाल के परिवार से मिल और उनसे बातचीत की।
दोपहर के समय राहुल गांधी करनाल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे। उनके दौरे को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी हरियाणा के करनाल पहुंच गए हैं। वह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के परिवार से मुलाकात करेंगे।
22अप्रैल को आतंकियों ने मारी थी गोली
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसा दी। इस गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। इस घटना में नौसेना अधिकारी लेफ्टनेंट विनय नरवाल भी पहलगाम में मौजूद थे। आंतकवादियों ने उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी।
Leave a comment