मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने करनाल में बरसाई गोलियां, फिर पर्ची फेककर मांगी फिरौती

मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने करनाल में बरसाई गोलियां, फिर पर्ची फेककर मांगी फिरौती

Karnal firing: हरियाणा के करनाल जिले के चार चमन इलाके में बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने एक मोबाइल शॉप के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। दोनों युवकों के पास अलग-अलग पिस्टल थीं। एक युवक बाइक पर बैठे-बैठे फायर करता रहा, जबकि दूसरा उतरकर दुकान के बाहर गोलियां चलाता रहा।

गोली चलाने के बाद बदमाशों ने दुकान का दरवाजा खोलकर एक पर्ची भी अंदर फेंकी। तीसरी गोली चलाने की कोशिश की गई, लेकिन पिस्टल काम नहीं कर पाई। इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। फायरिंग के बाद मौके पर पहुंचे दुकानदार सहमे हुए नजर आए। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मौके से फरार हुए बदमाश

गोलियों की गूंज के साथ दुकान के बाहर फेंकी गई पर्ची जानकारी मुताबिक स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक आए। दोनों ने मास्क पहन रखे थे। पीछे बैठा युवक बाइक से उतरा और दुकान के सामने हवाई फायर कर दिए। बाइक चालक भी वहीं बैठे-बैठे फायर करता रहा। नीचे उतरे युवक ने दुकान का दरवाजा खोला और अंदर एक पर्ची फेंकी। इसके बाद वह दोबारा बाइक पर चढ़ा। उसी दौरान उसने दुकान के शीशे पर तीसरी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल से गोली नहीं चली। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से भाग निकले।

Leave a comment