45 लाख रुपये का लगा कर अमेरिका गया था युवक, वापस आकर छलका करनाल के युवक का दर्द

45 लाख रुपये का लगा कर अमेरिका गया था युवक, वापस आकर छलका करनाल के युवक का दर्द

Karnal News: अमेरिका सरकार द्वारा सख्ती करते हुए दूसरे बैच में 114 भारतीयों को डिपोर्ट किया है, जिसमें 33 लोग हरियाणा के भी है। कल देर शाम अमृतसर इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर अमेरिका के जहाज में वापस आए 114  लोगों में से अनुज नाम का युवक करनाल के जुंडला गांव का रहने वाला है। कुछ सपनों के साथ अनुज कुमार एजेंट के माध्यम डोंकी रूट से 45 लाख रुपये लगाकर अमेरिका गया था। परिवार का कहना है कि बस दूसरे को युवाओं को देख कर अनुज ने भी जिद पकड़ ली थी कि मुझे बाहर जाना है। जिस वजह से परिवार को पैसे इकट्ठे कर उसे बाहर भेजना पड़ा। देर रात को अनुज घर वापस आ गया है। हालांकि, बच्चा सही सलामत घर पहुंच गया है लेकिन अभी थोड़ा सा मायूस है ।

अनुज के भाई ने बताया कि अनुज कुमार 45 लाख रुपए लगाकर डोंकी से अमेरिका गया था। उधारी,कर्ज और अन्य जुगाड़ करके अनुज को अमेरिका भेजा था। मेरे दोस्त ने माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि तेरा भाई वापस आ रहा है,उसे डिपोर्ट कर दिया है।दुख हुआ लेकिन भाई सही सलामत वापिस आ गया है। उन्होंने बताया कि लोन लेकर,प्रॉपर्टी बेचकर पैसों का बंदोबस्त किया था। उन्होंने कहा पहले तो एजेंट ने कहा कि उधार कर लूंगा बाद में दे देना लेकिन जब भाई वहां फंस गया। तो उन्होंने पैसे की डिमांड करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि करनाल के सालवान गांव का एजेंट था जिसे हमने किस्तों में पैसे दिए थे।

भारत की सरकार को भी इस मामले में देखना चाहिए- युवक के पिता

अनुज के पिता ने कहा कि एजेंट पहले कुछ है और बाद में कुछ ओर हो जाते है। परिवार के लोगों ने कहा प्रॉपर्टी बेचकर और रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर 45 लाख इक्कठे किए थे। उन्होंने कहा कि मानवता के लिए यह गलत है हथकड़ी लगाकर भेजना। अमेरिका सरकार को तरीके से बच्चों भेजना चाहिए। भारत की सरकार को भी इस मामले में देखना चाहिए।

सरपंच ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

गांव के सरपंच ने कहा कि हमारे गांव का बच्चा वापस आ गया यह दुख की बात है। लाखों रुपए खर्च करके मां बाप ने भेजा था, लेकिन सरकार ओर एजेंटो की गलती से हमारे बच्चे वापस आ रहे है। हमारी अपील है कि आगे से ऐसा ना हो। अगर भेजना ही है तो भारत सरकार खुद बच्चों को लेकर आए, उन्होंने कहा कि बच्चे मां बाप को तंग कर देते है। मां बाप मजबूर हो जाते है। उन्होंने कहा सरकार एजेंटो पर शिकंजा कसे और इन बच्चों की सरकार अब मदद करें।

 

Leave a comment