
Haryana News:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का जन्मदिन सोमवार को झज्जर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा कार्यकर्ताओं के रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शिरकत करने राज्य सभा सांसद किरण चौधरी पहुंची।
झज्जर शहर में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का भाजपा कार्यकर्ता व उनके समर्थको द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर केक काटकर सभी ने केंद्रीय मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हरियाणा और पंजाब पानी के विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है एक तरफ तो पाकिस्तान ने हमारे ऊपर कश्मीर के पहलगांव में आतंकी किया है और दूसरी तरफ ये लोग ऐसे मौके पर इस तरह की बात कर रहे हैं और जो भाखड़ा का पानी है उसे पर केवल पंजाब का हक अधिकार नहीं है बल्कि उसे पानी पर हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान का भी उतना ही अधिकार है पता नहीं ये लोग कौन सी ताकतों के पीछे इस तरह के खेल खेल रहे हैं।
पाकिस्तान हमारा दुश्मन है- किरण चौधरी
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना को लेकर भी बोली राज्य सभा सांसद किरण चौधरी कहा पाकिस्तान हमारा दुश्मन है और दुश्मन को करारा जवाब सही मौके पर दिया जाएगा और यह वादा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैं ये पूछ रही हूं ये किसके साथ है ये हिंदुस्तानी है या पाकिस्तान प्रेरित है और जो हिंदुस्तान का दुश्मन होगा वही ऐसी बातें कर सकता है।
जो गलत काम करेगा कभी ना कभी जरूर फंसेगा- किरण चौधरी
पाकिस्तान डॉन द्वारा लॉरेंस बिश्नोई को दी गई धमकी के दौरान पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला वह एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत से जुड़े सबूत बताए जाने को लेकर को लेकर पूछे गए सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि इसके बारे में मुझे ज्यादा तो नहीं पता लेकिन जो दूध का दूध है और पानी का पानी है वह सामने आएगा और जो गलत काम करेगा कभी ना कभी जरूर फंसेगा।
Leave a comment