HARYANA NEWS: हरियाणा के झज्जर जिले में बीते दिनों हुई बारिश के चलते किसानों के खेतों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है।खेतों में बनी जल भराव की स्थिति के कारण किसानों की फैसले बर्बाद हो चुकी है।जल भराव से बर्बाद हुई फसलों के कारण जिले के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल झज्जर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कालियावास गांव के खेतों में बनी जल भराव की स्थिति का जायजा लिया और किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।कांग्रेस सांसद ने दीपेंद्र हुड्डा ने मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके किसने और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के दिशा निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के लिए कोई भी राहत पैकेज नहीं दिया- दीपेंद्र हुड्डा
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा के लिए कोई भी राहत पैकेज नहीं दिया और ना ही हरियाणा की सरकार ने मांगा और हरियाणा की सरकार दिल्ली में जाकर गूंगी हो जाती है जिस तरीके की सरकार है हरियाणा में हम सब जानते हैं। यह कठपुतली सरकार है क्योंकि यह दिल्ली में जाकर हरियाणा के हकों की बात ही नहीं उठाती है और हमारी मांग है कि हरियाणा को जल भराव और बाढ़ राहत का विशेष पैकेज दिया जाए और किसानों को प्रति एकड़ 60हजार का मुआवजा दिया जाएऔर उन्होंने कहा कि यह वोट चोरी से बनी हुई है असंवेदनशील सरकार है जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर युद्ध स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए थी ना अभी तक स्पेशल गिरदावरी हुई है और ना कोई बीमें वाला आया है और यह जो इलाका है यह विशेष रूप से प्रभावित हुआ है इसकी तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिएl
Leave a comment