
Haryana Road Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर कनीना में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह सभी लोग कुआं पूजना में शामिल होकर वापस गुरूग्राम जा रहे थे। जिसके बाद रात करीब 2 बजे उन्हानी गांव के पास नहर के नजदीक रोड टूटा हुआ था। वहां बड़ी-बड़ी टाइलें लगी हुई थी। जिसकी वजह से वाहन चालक ने अपने नियंत्रण खो दिया और कार आगे जा रहे डंपर में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी युवक दोस्त थे।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले गौरव और सचिन, पंचगांव का कंवरपाल और उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले सचिन के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी राकेश कुमार कहना है कि चारों दोस्त गुरुग्राम से वर्ना गाड़ी में सवार होकर महेंद्रगढ़ के नीमहेड़ा गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
Leave a comment