
HRAYANA NEWS: हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट और प्रदेशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद आखिरकार हरियाणा सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े।घटना के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में पीड़ित परिवार और समाज की कमेटी से मुलाकात की। बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि भी मौजूद रहे।
कमेटी ने पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने समेत 5 मांगें सीएम के सामने रखीं, जिन्हें सरकार ने मान लिया। इसके बाद गणेश का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे किया गया। समझौते की जानकारी खुद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने दी।गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले ट्वीट कर भाजपा सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया था। इसके बाद राज्यभर में प्रदर्शन तेज हो गए थे।
राहुल गांधी ने उठाया मुद्दा
राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर यह मुद्दा उठाया। उन्होंने उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश वाल्मीकि की हत्या और उसके परिवार के साथ हुई बर्बरता सिर्फ एक अपराध नहीं है यह BJP-RSS की मनुवादी सिस्टम का वो घिनौना चेहरा है जो आज भारत में बहुजनों के जीवन को सस्ता समझता है, जो उन्हें समानता और सम्मान का हकदार नहीं मानता।
Leave a comment