
Hisar News: हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में धरना दे रहे विद्यार्थियों पर एचएयू के सुरक्षा कर्मियों ने डंडों से हमला किया। इसमें तीन विद्यार्थियों के सिर फूट गए हैं। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों पर हुए हमले के बाद प्रदर्शनकारी छात्र भड़क गए। देर रात तक कुलपति कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
एचएयू के एमएससी व पीएचड़ी के विद्यार्थी स्कॉलरशिप घटाए जाने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे थे। दौरान कुलपति कार्यालय के बाहर जाने को लेकर सुरक्षा कर्मियों से टकराव हो गया। एक विद्यार्थी को चोट आई। विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर एचएयू गेट नंबर चार धरना देने पहुंचे।
जिसके बाद रात के समय कुलपति आवास के बाहर धरना देकर बैठ गए। रात करीब 11बजे के आसपास कुलपति की गाड़ी आई तो सुरक्षा कर्मियों ने विद्यार्थियों को हटाने के लिए प्रयास किया। इस बीच विद्यार्थी नहीं हटे तो सुरक्षा कर्मियों ने डंडों से हमला कर दिया। जिसमें तीन विद्यार्थियों चक्षु, दीपांशु, निखिल के सिर फूट गए। उनके सिर से खून बहते देख उनके साथी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।
तमाशा देखते रहे पुलिस कर्मी
विद्यार्थियों का आरोप है कि मौके पर पुलिस कर्मी भी तैनात थे। जब सुरक्षा कर्मियों ने हमला किया तो पुलिस कर्मी वहां से हट गए। रात 12बजे बाद तक मौके पर कुलपति आवास के बाहर हालात तनावपूर्ण बने हुए थे। आक्रोशित विद्यार्थी विरोध जताते रहे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Leave a comment