
Corona in Haryana: कोरोना को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 15 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें से 3 स्वस्थ हो चुके है। 12 कोरोना पॉजिटिव मामले है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल और यमुनानगर से यह मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के मुताबिक, कोरोना के इस वेरिएंट को डॉक्टर्स काफी माइल्ड बता रहे है, इसलिए अभी तक कोई एडवाइजरी नहीं जारी की गई है। फिर भी आमजन को एहतियात जरूर बरतनी चाहिए। यदि कोरोना के मामले बढ़ते है तो हस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड्स बनाए जायेगे, हम पूरी तरह से तैयार है। 12 कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक ही संक्रमित गुड़गांव के हस्पताल में भर्ती है शेष होम आइसोलेशन में है।
नहीं होगी दवाइयों की किल्लत- आरती राव
आरती राव ने कहा कि 777 डॉक्टर्स की भर्ती में से 560 ने अपने अपने स्टेशंस में ज्वाइन के लिया है। 136 डॉक्टर्स भी जल्द हो अपने अपने स्टेशंस ज्वाइन करने वाले है। जो शेष वेकेंसी रह गई है वह भी जल्दी ही भर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि दवाइयों की किसी भी तरह की किल्लत ना हो, साथ ही मशीनें प्रॉपर्ली वर्क करे, जो नहीं चल रही है उनकी जगह नई लगाई जाएगी।
Leave a comment