
Gurugram Metro Two New Metro Routes: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में दो नए मेट्रो रूट की डीपीआर जल्द तैयार होगी। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में 6 अगस्त को आयोजित हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HMRTC) की 57वीं बोर्ड बैठक में इन दोनों मार्गों के लिए डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दी गई थी। आचार संहिता हटने के बाद HMRTCकी ओर से डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी किसी कंपनी को सौंपी जाएगी।
HMRTCने गुरुग्राम-सोहना रोड पर गांव भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई है। भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक रूट की लंबाई करीब 17।9 किलोमीटर होगी। यह मेट्रो भोंडसी, सुभाष चौक, राजीव चौक, सोहना चौक से रेलवे रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस तरह गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 रूट पर प्रस्तावित मेट्रो हांगकांग मार्केट, आरडी सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सिग्नेचर टावर, महाराणा प्रताप चौक, अतुल कटारिया चौक होते हुए सेक्टर-5 तक पहुंचेगी। इस रूट की लंबाई करीब 13.6 किलोमीटर होगी।
साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
राज्य सरकार ने मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई है। इस योजना पर करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके संचालन के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) का गठन किया गया है, जो इसके संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया पर काम कर रही है।पुराने गुरुग्राम में इस प्रस्तावित मेट्रो रूट के बीच में कई मेट्रो स्टेशन हैं, जो कई जगहों पर प्रस्तावित नए रूट से जुड़ेंगे। इनमें सुभाष चौक, अशोक विहार, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
Leave a comment