
Haryana GK: आज के समय में बच्चों और छात्रों के बीच जनरल नॉलेज यानी जीके की रुचि तेजी से बढ़ रही है। स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी जीके का अहम रोल होता है। इसके जरिए बच्चों को देश-दुनिया में हो रही घटनाओं, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियों की बेहतर समझ मिलती है। खासकर राज्यों से जुड़े रोचक सवाल बच्चों को ज्यादा आकर्षित करते हैं। इसी कड़ी में हरियाणा से जुड़े कुछ ऐसे जीके सवाल-जवाब हैं, जो छात्रों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी जरूरी हो सकता है।
फरीदाबाद की है ये खास बात
हरियाणा के उस गांव से जुड़ा है, जहां हर रोज सुबह राष्ट्रगान होता है। यह गांव फरीदाबाद जिले का भनकपुर है। भनकपुर गांव में हर सुबह लाउडस्पीकर के जरिए राष्ट्रगान बजाया जाता है। यह पहल देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए शुरू की गई थी। यह गांव तेलंगाना के जम्मीकुंटा गांव से प्रेरित होकर हरियाणा का पहला और देश का दूसरा ऐसा गांव बना है।
ये जिला है कपड़ा नगरी
राज्य के किस जिले को कपड़ा नगरी कहा जाता है। इसका जवाब है पानीपत। पानीपत को बुनकरों का शहर और कपड़ा नगरी कहा जाता है। यहां का टेक्सटाइल और हैंडलूम उद्योग काफी प्रसिद्ध है। खासतौर पर कंबल, कालीन और रजाइयों के लिए पानीपत पूरे देश में जाना जाता है।
हरियाणा का पेरिस है ये शहर
एक और रोचक सवाल है कि हरियाणा का ‘पेरिस’ किस शहर को कहा जाता है। इसका जवाब करनाल है। करनाल अपनी हरियाली, साफ-सुथरे वातावरण और बेहतर बुनियादी ढांचे के लिए जाना जाता है। वहीं ‘सरस्वती नगर’ किस प्राचीन शहर का नया नाम है, तो इसका उत्तर है मुस्तफाबाद। यमुनानगर जिले में स्थित मुस्तफाबाद का नाम बदलकर सरस्वती नगर रखा गया।
कौन से शहर में नहीं है रेलवे स्टेशन?
हरियाणा का वह कौन सा जिला है, जहां एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है? इसका जवाब है नूह जिला। नूह हरियाणा का एकमात्र ऐसा जिला है, जिसकी सीमा में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है। हालांकि यह जिला सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है और आसपास के इलाकों में रेलवे कनेक्टिविटी उपलब्ध है, लेकिन जिले के अंदर रेलवे स्टेशन नहीं है।
Leave a comment