स्मार्ट सिटी की 'स्मार्ट रोड' बन रही है दुर्घटनाओं का कारण, दो साल में ही सड़कें उखड़ी, हादसे शुरू

स्मार्ट सिटी की 'स्मार्ट रोड' बन रही है दुर्घटनाओं का कारण, दो साल में ही सड़कें उखड़ी, हादसे शुरू

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-21 में स्मार्ट सिटी के नाम पर बनाए गए स्मार्ट रोड अब हादसों का कारण बन रहे हैं। दो साल पहले सेक्टर 21 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई सड़कें अब उखड़ने लगी हैं। सड़कें जगह-जगह से टूटी हुई हैं और बीच से उभरी हुई हैं, जिनकी वजह से रोजाना दोपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं।

स्थानीय निवासी और आरडब्ल्यूए पदाधिकारी गजराज नागर ने बताया कि महिला थाने से लेकर सेक्टर- 21 की मुख्य सड़क तक लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क को स्मार्ट रोड के नाम पर बनाया गया था। लेकिन दो साल भी नहीं बीते और सड़कें जगह-जगह से टूटकर खतरनाक बन गई हैं। सोसाइटी की तरफ जाने वाली सड़क का एक हिस्सा ऊपर उठ गया और बाइक सवार दो युवक उससे टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। यह कोई पहला हादसा नहीं है।

सेक्टरवासियों के मुताबिक ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। लोगों का आरोप है कि सड़क के बीचोबीच उभरे हुए हिस्से बारिश के दौरान पानी में छिप जाते हैं और वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते, जिससे उनकी गाड़ियो के बम्पर टूट जाते हैं और बाइक सवार सीधे गिरकर घायल हो जाते हैं।

स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद

इतना ही नहीं, इन सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय अंधेरा छा जाता है और खतरा और भी बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्मार्ट सिटी विभाग और नगर निगम को लिखित शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सड़क किनारे की नालियां भी जाम

सड़क किनारे की नालियां भी जाम पड़ी हैं। बरसात के मौसम में सड़क पर कई दिनों तक पानी जमा रहता है, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौके पर आकर देखने तक नहीं आता। सेक्टर 21 के लोगों ने मांग की है कि तुरंत इन सड़कों की मरम्मत कराई जाए, स्ट्रीट लाइट चालू की जाए और नालियों की सफाई हो।

 

Leave a comment