दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी की फरीदाबाद से हुई गिरफ्तारी, लॉजिस्टिक्स तरीके से किया था सपोर्ट

दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और आरोपी की फरीदाबाद से हुई गिरफ्तारी, लॉजिस्टिक्स तरीके से किया था सपोर्ट

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद से दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। एनआईए ने फरीदाबाद से शोएब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर की शोएब ने की मदद की थी। आरोपी पर आतंकी उमर की मदद करने का आरोप है। शोएब ने उमर को लॉजिस्टिक्स तरीके से सपोर्ट किया था। बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस मामले में NIAके एक ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन ने कहा कि एजेंसी ने हरियाणा के फरीदाबाद के धौज के रहने वाले सोएब को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने दिल्ली टेरर बम ब्लास्ट से पहले "टेररिस्ट उमर उन नबी" को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। इस मामले में एनआईए ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए एक 'व्हाइट-कॉलर' टेरर मॉड्यूल का हिस्सा है।

स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में कहा, "एजेंसी सुसाइड बॉम्बिंग के सिलसिले में अलग-अलग सुरागों का पीछा कर रही है, और इस भयानक हमले में शामिल दूसरे लोगों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए संबंधित पुलिस फोर्स के साथ कोऑर्डिनेशन में राज्यों में तलाशी ले रही है।"

Leave a comment