
Haryana Elections 2024:हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज फरीदाबाद पहुंचे और उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा चुनाव की तारीख आगे बढ़ने का राग अलाप रही है। दरअसल वह चुनाव से डर गई है क्योंकि इस बार चुनाव में उसकी 20से अधिक सीट नहीं आनी। दुष्यंत चौटाला बोले जेजेपी फ़रीदाबाद में एनाआइटी पहली सीट जीतेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर दो पहिया वाहनों पर टैक्स खत्म करेंगे और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी फ्री रहेगी।
दुष्यंत चोटाला जनसभा को संबोधित करने आए हैं। इस मौके परदुष्यंत चौटाला ने कहा फरीदाबाद में कांग्रेस का विधायक फेल है। उसने क्षेत्र के लिए कोईभी काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमने बहुत काम किया लेकिन हमारे कुछ साथी हमारे दुश्मन थे। कोई भी काम करते थे वे उसमें टांग अड़ा दिया करते थे। 5साल हमने छोटे बड़े फैसले करते रहे। हमने पंचायत में महिलाओं को 50फीसदी आरक्षण दिया। बीपीएल परिवार को राशन देने का काम किया। पहले राशन मिलने की सीमा 120000थी जो हमने 180000करवाई। देवी लाल कहते थे कि हवा बनाओ उसे ही लाभ होगा। 35दिन मेहनत करो। पिछली बार हमने 45युवाओं को टिकट दिया इस बार संख्या बढ़ेगी।
हरियाणा में दो पहिया वाहन को टैक्स मुक्त करेगी- डिप्टी दुष्यंत चौटाला
डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में दो पहिया वाहन को टैक्स मुक्त करेगी। कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त यात्रा दी जाएंगी। सरकार बनने पर 5100 पेंशन करेंगे। युवा एनआईटी विधानसभा में डोर टू डोर जाकर प्रचार करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा सभी 90सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा में अपनी सरकार बनाएंगे।
Leave a comment