
Haryana Elections 2024: हरियाणा के झज्जर में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर अपना जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस और उनकी अपनी सरकार बनने का सपना देख रहे है। लेकिन चार अक्टूबर के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस और भूपेन्द्र हुड्डा दोनों का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
सीएम नायबत ने कांग्रेस की भाजपा से हिसाब मांगों यात्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के पास कहने के लिए न तो कुछ मुद्दें है और न ही कहने को कुछ है। इसलिए अपनी गलतियों को छिपाने के लिए हुड्डा हिसाब मांग रहे है। भाजपा से हिसाब मांगने से पहले भूपेन्द्र हुड्डा को अपने शासनकाल में दलितों,पिछड़ों और युवाओं के साथ हुए अत्याचार का हिसाब देना चाहिए। कांग्रेस के शासनकाल में कैसे हर वर्ग के साथ अत्याचार किए जाते थे।
सीएम ने हरियाणा के अंदर कराए गए विकास कार्यों का किया बखान
सीएम नायब सैनी ने कहा कि इससे पहले उन्होंने मंच के माध्यम से भाजपा शासनकाल में हरियाणा के अंदर कराए गए विकास कार्यों का बखान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के दस साल के शासनकाल में हर वर्ग के हित का ध्यान रखा गया है। यहीं वजह है कि हरियाणा के लोग प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का फैसला ले चुके है।
Leave a comment