Haryana Elections 2024: चिरंजीव राव ने पेश की डिप्टी सीएम पद की दावेदारी, अपनी टिकट का खुद किया ऐलान

Haryana Elections 2024: चिरंजीव राव ने पेश की डिप्टी सीएम पद की दावेदारी, अपनी टिकट का खुद किया ऐलान

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भले ही अभी कांग्रेस की टिकटों का ऐलान न हुआ हो लेकिन हरियाणा कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव ने तो खुद की डिप्टी सीएम पद पर दावेदारी भी पेश कर दी है। चिरंजीव राव यही नहीं रुके उन्होंने अपनी टिकट का ऐलान भी खुद ही कर दिया और साथ ही उनकी नामांकन की तारीख भी तय हो गई है।

विधायक चिरंजीव ने कहा कि जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की महत्वाकांक्षा तो हर व्यक्ति की होती है हर शख्स आगे बढ़ना चाहता है अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना चाहता है। वहीं चिरंजीवी राव के पिता कैप्टन अजय यादव ने बताया कि 9 सितंबर को चिरंजीव राव नामांकन भरेंगे क्योंकि 9 उनका लकी नंबर है।चिरंजीवी राव हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव के बेटे हैं और लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं। कैप्टन अजय यादव इस वक्त कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

1 अक्टूबर को होगा मतदान

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव को मतदान किया जाएगा। वहीं, 4 अक्टूबर रिजल्ट घोषित कर होंगे। इसको देखते हुए हरियाणा में चुनाव हलचल भी तेज हो गई है।

Leave a comment