Haryana Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस के टिकट क्या विनेश फोगाट लड़ेंगी चुनाव? आज होगी तस्वीरें साफ

Haryana Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस के टिकट क्या विनेश फोगाट लड़ेंगी चुनाव? आज होगी तस्वीरें साफ

Haryana Election 2024: हरियाणा विधासभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाने के लिए मंथन कर रही है। बता दें कि बीते दिन सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक के दौरान चुनाव के लिए कुल 49 सीटों पर चर्चा हुई, जिनमें से 34 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है।

केंद्रीय चुनाव बैठक आज

वहीं आज एक बार फिर पार्टी द्वारा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. इस बीच भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में उतरने को लेकर कयास लगाएं जा रहे हैं। वहीं आज उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के बाद तस्वीरें साफ हो जाएगी।

क्या विनेश फोगाट लड़ेंगी चुनाव?

हरियाणा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम को लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद कहा कि सोमवार को कुल 49 सीटों पर चर्चा हुई, जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। इसके साथ ही महिला पहलवान विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के बाद तस्वीरें साफ हो जाएगी।

राजनीति में एंट्री को लेकर विनेश ने क्या कहा?

बता दें कि पिछले महीने हरियाणा के जींद आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महिला पहलवान विनेश ने राजनीति में एंट्री को लेकर कहा था कि वह राजनीति में एंट्री को लेकर काफी दबाव है, लेकिन कोई भी फैसला लेने से पहले वह अपने बुजुर्गों से सलाह लेंगी। विनेश ने कहा था कि, राजनीति में जाने का दबाव है, लेकिन मैं अपने बुजुर्गों से सलाह लूंगी। जब मेरा मन साफ होगा, तब मैं सोचूंगी कि क्या करना है।

Leave a comment