
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज जींद के उचाना हल्के में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया।उचाना पार्टी कार्यालय में हवन यज्ञ के बाद वे रोड शो करते हुए चुनाव अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान वर्करों की काफी भारी भीड़ उमड़ी रही। नामांकन के बाद उन्होंने उपमंडल अधिकारी कार्यालय के बाहर वर्कों को संबोधित किया।
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को करनाल से चुनाव नहीं लड़वाकर लाडवा से उतारना ये दिखाता है कि सीएम कटी पतंग है। उन्होंने कहा कि जेजेपी और ASP मिलकर हरियाणा की तकदीर बदलेंगे। हमारा गठबंधन प्रदेश को युवा नेतृत्व देगा। कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन होता या नहीं होता यह तो होने के बाद पता चलेगा ,12 तारीख के बाद तस्वीर साफ होगी कि कौन मैदान में आता है।
बीरेंद्र सिंह पर बरसे दुष्यंत चौटाला
बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले 40 साल से उचाना में एक ही परिवार का राज रहा है। जहां लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिला था वहीं जेजेपी के सत्ता में आने के बाद से हमने विकास करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। उचाना की जनता ने जाना है कि 36 बिरादरी का विकास हुआ है।
Leave a comment