‘हमारे ऋषियों की यह पुरानी परंपरा है’ योग दिवस को लेकर सीएम सैनी ने किए कई बड़े ऐलान

‘हमारे ऋषियों की यह पुरानी परंपरा है’  योग दिवस को लेकर सीएम सैनी ने किए कई बड़े ऐलान

चंडीगढ़: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि  21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, बड़ा गर्व और हर्ष का विषय है कि पीएम मोदी जब यूएनओ में जब यह प्रस्ताव लेकर आए थे तो सभी ने इसका समर्थन किया था। आज योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। हमारे ऋषियों की यह पुरानी परंपरा है।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि जब हम 11बा योग दिवस आयोजित करेंगे तो सभी हरियाणा वासी इससे जुड़े। आजकल कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों बढ़ रही है। योग ने इसमें अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योग ने यह साबित किया है, यह केवल शारीरिक कसरत नहीं बल्कि महत्वपूर्ण जीवनशैली है। हमें इस बात को भी समझना चाहिए योग को सामान्य जीवन में भी उपयोग करना चाहिए। स्वस्थ भारत स्वस्थ हरियाणा की तरफ कदम बढ़ाए।

नायब सैनी ने कहा कि 21 जून को कुरुक्षेत्र की भूमि पर योग दिवस आयोजित किया जाएगा। जिसमें 1 लाख लोग शिरकत करेंगे। इसके साथ सभी जिलों में भी कार्यक्रम होगे। 121 ब्लॉकों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस वर्ष योग दिवस की थीम वन अर्थ वन हेल्थ है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस 25 दिन पहले शुरू हो रहा है। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यकम, योग जागरण यात्राओं समेत अन्य कार्यकम भी आयोजित किए जाएंगे। आज से लेकर 21 जून तक यह कार्यक्रम चलेंगे। योग दिवस के साथ हमने स्वच्छता कार्यक्रम को भी जोड़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों विश्वविद्यालय में आयोजित होंगे,इसमें सभी मंत्री, विधायक, मेयर, जिला परिषद इसमें शामिल होंगे। योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यकम में योग ऋषि बाबा रामदेव इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्य सरकार का यह संकल्प है कि योग को जनजन तक पहुंचाया जाए।योग युक्त हरियाणा और नशा मुक्त हरियाणा का भी हम आगाज इसके साथ करेंगे। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए धरातल पर हमारा काम चल रहा है।

पोर्टल के माध्यम से जिलों को जोड़ा जाएगा- नायब सैनी

नायब सैनी ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से जिलों को जोड़ा जाएगा। हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोग योग करे। इसके लिए हम संकल्पित है। 5 लाख विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहे है। 10 लाख युवाओं को जोड़ने वाले है। हरित योग का मतलब 10 लाख वृक्षारोपण भी किया जायेगा। पुलिस विभाग, ITBP, CRPF और हमारी सेना के भी विशेष कार्यक्रम इसके साथ होंगे। कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। हमारी पूरी तैयारी है।

 

Leave a comment