Haryana: मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Haryana: मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को चंडीगढ़ कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नियमों की सख्ती से पालना के निर्देश दिएहै. उन्होंने मास्क न पहनने वालों के चालान करने के साथ साथ मास्क वितरण करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मिनी सचिवालय, बस स्टैंड पार्क इत्यादि जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सख्ती बरती जाए.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि अधिकारी आम नागरिकों द्वारा मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना सुनिश्चित करवाएं. उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक 2.2 लाख हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी जा चुकी है और 2.9 लाख हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.

आपको बता दें कि देश में कोरोना का दूसरा चरण आज से शुरू हो जाएगा. दूसरा चरण के अभियान की शुरूआत 1 मार्च यानि आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति या फिर 20 तरह की दूसरी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति टीका लगवा सकेंगे. इसके साथ ही देश में करीब 20 हजार निजी केंद्रों पर भी टीका लगाया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक देश के दस हजार सरकारी केंद्रों पर मुफ्त टीका लगाया जाएगा.

Leave a comment