‘SP का तबादला करना भी कोई कार्रवाई नहीं है’ IPS वाई पूरन सिंह के परिवार से मुलाकात के बाद बोलीं कुमारी शैलजा

‘SP का तबादला करना भी कोई कार्रवाई नहीं है’ IPS वाई पूरन सिंह  के परिवार से मुलाकात के बाद बोलीं कुमारी शैलजा

HARYANA NEWS: राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने IPS वाई पूरन सिंह के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, "लगता है कि ये राहुल गांधी के आने का ही दबाव है कि उन्हें (DGP शत्रुघ्न कपूर) छुट्टी पर भेजा गया, वरना इतने दिन क्यों नहीं भेजा गया? लेकिन उन्हें छुट्टी पर भेजना कोई कार्रवाई नहीं है, SP का तबादला करना भी कोई कार्रवाई नहीं है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि सब जानते हैं कि ये सिर्फ़ दिखावा है। कार्रवाई में देरी हो रही है। जब तक परिवार उनकी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होता, ये क्यों जारी है? ये एक ऐसा सवाल है जो देश-विदेश में गूंज रहा है। जब संसद का सत्र होगा, तो हम इस मुद्दे को उठाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि चंडीगढ़ में राहुल गांधी IPS वाई पूरन सिंह के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है देश में करोड़ों दलित हैं- राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा, "दलित परिवार है। सालों से भेदभाव हो रहा है। इस अधिकारी का अपमान करने के लिए, हतोत्साहित करने के लिए, करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है देश में करोड़ों दलित हैं।

जो वादा किया है उसे पूरा करें- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि उनको गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हो अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, कुचला जा सकता है, फेंका जा सकता है। मेरा प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को संदेश है कि आपने इस परिवार को जो वादा किया है उसे पूरा करें। अधिकारियों पर कार्रवाई कीजिए। गिरफ़्तारी कीजिए।

 

Leave a comment