
HARYANA CRIME: हरियाणा के बराड़ा में एक युवक से पुलिस के नाम पर पैसे ऐंठने के आरोप में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गांव उगाला निवासी रजत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9सितंबर को उसके चाचा के बेटों ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की थी। जिसके बारे में शिकायत देने के लिए वह अपनी मां और के साथ बराड़ा थाना गया। जहां थाने के मेन गेट पर एक युवक मिला और उन्हें कहा कि उसका नाम संजीव कुमार पुत्र फूल सिंह और वह गांव मिल्क शेखां का रहने वाला है।
संजीव कुमार ने उन्हें कहा कि उसका थाने में रोजाना आना-जाना है और पुलिस वालों से उसकी अच्छी पहचान है। उसने कहा कि तुम मुझे 20हजार रुपए दे दो ताकि मैं पुलिस वालों से सैटिंग करके फैसला तुम्हारे पक्ष में करवा दूंगा। जिसके बाद संजीव कुमार अपने जानकार व्यक्ति के पास ले गया और उसके पास 10हजार गूगल पे किया और दस हजार रुपए नकद दे दिया। यह नकद दस हजार रुपए संजीव मिल्क ने उससे ले लिए और कहा कि पुलिस को रिश्वत देनी है। वह रुपए लेकर संजीव अंदर चला गया, लेकिन थाना प्रभारी ने उसे लताड़ते हुए पैसे लेने से इनकार कर दिया और इतने में पैसे नीचे गिर गए और यह पैसे लेकर संजीव वहां से भाग गया।
जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद वह अपने चाचा के बेटों की शिकायत देकर घर आ गए। रात को 11बजे संजीव मिल्क उनके घर उगाला में आया और कहा कि उसकी पुलिस से बात हो चुकी है और वह उसे दस हजार रुपए दे दें ताकि मैं उसके हक में रिपोर्ट बनवाकर उसके चाचा के बेटों व उनकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दूंगा।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
रजत ने बताया कि उसने संजीव को दस हजार रुपए दे दिए। बाद में उसे पता चला कि संजीव का काम लोगों के मामलों में दखलअंदाजी कर उनके पक्ष में रिपोर्ट बनवाने के नाम पर पुलिस को रिश्वत देने के नाम पर पैसे लेता है और वह यह पैसे खुद कर रख लेता है। पुलिस ने रजत की की शिकायत पर मामला दर्ज कर संजीव को गिरफ्तार कर लिया।
Leave a comment