
Bahadurgarh Accident: हरियाणा के बहादुरगढ़ के सैक्टर-6स्थित एक निजी स्कूल में छज्जा टूटने से उस पर काम रहे एक श्रमिक की मौत हो गई। सैक्टर-6थाना पुलिस ने शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की है। मृतक की पहचान दिनेश यादव निवासी बिहार के रूप में हुई है।
दिनेश यादव रंग रोगन का काम करता था। इन दिनों वह शहर के एक निजी स्कूल में रंग रोगन का कार्य कर रहा था। परिजनों के अनुसार करीब दो रोज पहले दिनेश जब स्कूल में छज्जे पर खड़ा होकर रंग रोगन का कार्य रह रहा था तो उसी दौरान छज्जा टूट गया। जिससे दिनेश नीचे जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोटें आई। उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर इसकी सूचना मिलते ही सैक्टर-6थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। मृतक दिनेश 5बच्चों का पिता था, उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्कूल प्रबंधन पर लगे कई आरोप
मृतक के साले दिनेश यादव, भतीजे लालू चादव, भाई शनिचर यादव ने कहा कि स्कूल में काम करते वक्त गिरने से उनके परिवार के सदस्य की मौत हुई है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की गई, जबकि मृतक दिनेश के 5बच्चे है। अब उनका लालन पोषण कैसे होगा, यही सोच कर मन दुखी है। ठेकेदार ने थोड़ी बहुत मदद की है, मगर स्कूल प्रबंधन की तरफ उनकी कोई मदद नहीं की। प्रदेशी आदमी है तो कुछ बोल भी नहीं सकते है। अगर वे कुछ कहते है भी है तो उन्हें डरा धमका कर चुप करा दिया गया। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
Leave a comment