‘हरियाणा में प्राकतिक नहीं प्रशासनिक आपदा आई है’ राहत पैकेज नहीं मिलने दीपेंद्र हुड्डा ने जताई नाराजगी

‘हरियाणा में प्राकतिक नहीं प्रशासनिक आपदा आई है’  राहत पैकेज नहीं मिलने दीपेंद्र हुड्डा ने जताई नाराजगी

HARYANA NEWS: हरियाणा के बहादुरगढ़ में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज बाढ़ प्रभावित हरियाणा के क्षेंत्रो का दौरा किया है। हुड्डा ने बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम पार्क, विवेकानन्द नगर और ग्रामीणों क्षेंत्रों में घर, गलियों और खेतों के हुए नुकसान की जायजा लिया। छोटूराम पार्क में ट्रैक्टर पर बैठकर पानी के बीच प्रभावित लोगों के बीच गए। वहीं विवेकानन्द नगर में पानी के बीच पैदल चलते हुए प्रभावित लोगों से बात भी की।

दीपेंद्र हुड्ड़ा ने कहा कि आज हरियाणा में लाखों एकड़ फसल खराब हो चुकी है। लोगों के घर पानी में बह गए। घर, दुकान और फसल के नुकसान की भरपाई की मांग दीपेंद्र हुड्डा ने की है। दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार से राहत पैकेज की घोषणा नहीं होने पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से किसानों को 60से 70हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है। वहीं जिनके घर का नुकसान हुआ है उसका और प्रभावित क्षेत्र में जिन दुकानदारों का कामकाज खत्म हुआ है उन्हे भी मुआवजा देने की मांग की है।

हरियाणा में प्राकृतिक नहीं बल्कि प्रशासनिक आपदा आई हुई है- हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में प्राकृतिक नहीं बल्कि प्रशासनिक आपदा आई हुई है। पहली बार है कि मुख्यमंत्री ने मानसून से पहले फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक तक नही बुलाई। ना ही ड्रेनों, नालों और नदियों की सफाई कराई और ना ही तटबंधों को मजबूत कराया गया। उन्होंने कहा कि नायब सैनी मुख्यमंत्री के तौर पर पूरी तरह विफल साबित हुए है। वो लोगों के आक्रोष से बचने के लिए गुप्त दौरे कर रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल के बहाने सरकार ने लोगों के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिये हैं। जब पराली के लिए सरकार सैटेलाइट फोटोका सहारा लेती है तो अब नुकसान की सैटेलाईट फोटो क्यों नही निकालती सरकार। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पेशल गिरदावरी करवानी चाहिए ताकि किसानों और प्रभावित लोगों को मदद मिल सके।

महिलाओं ने दीपेंद्र हुड्डा के सामने बयान किया अपना दर्द

दीपेंद्र हुड्डा के सामने छोटूराम नगर की महिलाओं ने अपना दर्द भी बयान किया। महिलाओं ने बताया कि करीबन 500से ज्यादा मकान मुंगेशुपर ड्रेन के पानी  की चपेट में हैं। घरों में 2से 5फीट तक पानी है। कोई राहत अंदर तक नही पहुंचाई गई। पीने का पानी तक लोगों को नहीं मिल रहा है। लोग और अधिकारी आते हैं और विडियो फोटो करवा कर चले जाते हैं। इतना सुनते ही दीपेंद्र हुड्डा ने डीसी को तुरन्त फोन लगा दिया। उन्होंने डीसी को तुरन्त प्रभाव से पानी के पांच टैंकरों की व्यवस्था कर छोटूराम नगर और विवेकानन्द नगर के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने डीसी को 19सितंबर की जिला विकास निगरानी समिती की बैठक में जिले में हुए नुकसान और जलनिकासी और राहत के लिए किए गए कामों का पूरा ब्योरा रखने की मांग भी की है।

जहां जितनी जरूरत होगी मदद करेंगे- दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र ने कहा कि अगर जिला प्रशासन सही रिपोर्ट नहीं देता तो उनके कार्यकर्ता नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगे और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर लोगों की मदद कराने का काम करेंगे। दीपेंद्र ने अपने कार्यकर्ताओं से नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा है।उन्होंने कहा कि मेरा पूरा एमपी कोटा बाढ़ राहत के लिए सार्वजनिक है जहां जितनी जरूरत होगी मदद करेंगे। शहर के बाद दीपेन्द्र ने कुलासी, जसौरखेड़ी और खेड़ी जसौर में भी गांव और खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया। दीपेन्द्र हुडा ने कहा हरियाणा सरकार की डोर दिल्ली में किसी और के पास है और नायब सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार लोगों को राहत नहीं देगी तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार को मजबूर कर देंगे लोगों को राहत देने के लिए।

Leave a comment