
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा केपंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज संकल्प पत्र रथ को हरी झंड़ी देकर रवाना किया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने लोगो की अपेक्षाओं को पूर्ण करने का काम किया है। विधानसभा के चुनावों का आगाज हुआ है। भाजपा अपने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करती है। लोगों के बीच उनके सुझाव को एकत्रित करेगी। 15 लोगों की कमेटी गठित की गई है। अलग अलग जिलों के अंदर जाके लोगों को एकत्रित करके उनसे चर्चा करना है उनके सुझाव लेना है।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारी 10 साल के जो कार्य है उनकी भी चर्चा करेंगे। संकल्प पत्र है उसको दृढ़ता से पूरा करते है 2019 में 265 संकल्प किए थे जिनको पूरा किया है जो भी हरियाणा प्रदेश से लोगों के सुझाव आयेंगे, उनको अपने संकल्प पत्र में सहमहित करेंगे। ये वैन आज चलाई गई है। ब्लॉक स्तर पर जब जाएगी तब भी अपने सुझाव दे सकते है। उनको भी इसमें शामिल करने का काम करेंगे। 1 सप्ताह तक ये काम चलेगा। इस कार्य को लेकर हम पूर्वंत तैयार है। हमने जो किया है उसको पूरा किया है।
मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा ये पार्टी हाईकमान तय करेंगा- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा ये पार्टी हाइकमान तय करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकटों का बंटवारा होता है। राज्यसभा के लिए अभी तक कोई अन्य नॉमिनेशन नहीं हुआ है। किरण चौधरी ने एकमात्र नामांकन किया है।
Leave a comment