Haryana Assembly Elections 2024: ‘कांग्रेस इतने सवालों के जवाब नहीं दे सकते तो...’ सीएम नायब सैनी ने हुड्डा पर जमकर साधा निशाना

Haryana Assembly Elections 2024: ‘कांग्रेस इतने सवालों के जवाब नहीं दे सकते तो...’  सीएम नायब सैनी ने हुड्डा पर जमकर साधा निशाना

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाएं।  उन्होंने कहा किहमने कांग्रेस से कुछ सवाल किए थे मगर उन्होंने हमारे सवालों के जवाब नहीं दिये। कांग्रेस ने इधर-उधर जवाब लपेटने का प्रयास किया। जैसा कांग्रेस के डीएनए में है।

सीएम ने कहा जबसे मुझे मोदी जी, अमित शाह जी, नड्डा जी और मनोहर जी ने जिम्मेदारी दी है हमने नॉन स्टॉप काम किए है। भाजपा ने नॉन स्टॉप काम किए है। अगर कांग्रेस इतने सवालों के जवाब नहीं दे सकते तो 4से 5सवालों के जवाब दे दें। उन्होंने कहा कि 12मार्च को मैंने शपथ ली थी जोकि 4अक्टूबर तक 182दिन शपथ लेने के बाद बनते है।

कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा 128दिन आचार सहिंता के थे कुल 51दिन मुझे काम करने का मौका मिला। 126निर्णय 51दिनों में हमारी सरकार ने किए है। उन्होंने कहा कि इन निर्णयों का गति से लाभ मिले ये हमारी सरकार ने प्रयास किया है। कांग्रेस के 10सालों में सरकार ने कुछ नहीं किया।भूपेंद्र हुड्डा जिस सड़क पर चल रहे है उन्हें वो सड़क दिखाई नहीं दे रही। इनकी सरकार में 10सालों में पर्ची खर्ची से 80हजार नौकरियां रेवड़ियों की तरह बांटी है।

बिना पर्ची और खर्ची के 1लाख 45हजार नौकरियां दी गई है- सीएम

सीएम नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के 1लाख 45हजार नौकरियां दी गई है, इनकी सरकार में 500 रुपये मासिक पेंशन दी जाती थी आज देश मे सबसे ज्यादा वर्ध सम्मान भत्ता 3000हमारी सरकार दे रही है।

Leave a comment