Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कब आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट, मनोहर लाल ने किया खुलासा

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कब आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट, मनोहर लाल ने किया खुलासा

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के करनाल में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पहली लिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की एक सूची बनी है, काफी लोग अपना बायोडाटा दे रहे हैं। केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग होगी और 28या 29अगस्त को आ पहली लिस्ट जाएगी।

सीएम सैनी की तरफ से दुष्यंत चौटाला को हुड्डा के मामले में दी गई सलाह पर मनोहर लाल ने कहा ये लोकतंत्र है, ये तो वो जाने जिसकी राजनीति खराब हो रही है, या जिसने राजनीति खराब करनी है। हम सावधान रहने के लिए सबको कहते हैं। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। उनसे पूछा कि क्या बहुमत नहीं आया तो किसके साथ जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि अगर मगर का मैं जवाब नहीं देता। निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार तीसरी बार आ रही है। कंगना रनौत के मामले पर मनोहर लाल ने कहा कि कंगना की किसी बात का जवाब मैं जवाब नहीं दे सकता, ना मेरी कंगना से बात हुई है, ना ये पार्टी का अधिकृत बयान है। कंगना ने क्या बयान दिया, ठीक दिया है, गलत दिया है ये वो जाने, पार्टी उनसे बात करेगी।

UPS से कर्मचारियों को होगा फायदा- सीएम मनोहर लाल

UPS पर मनोहर लाल ने कहा कि कर्मचारियों को काफी फायदा होगा। रिटायर्ड कर्मचारियों को काफी फायदा होगा। 25साल की नौकरी के बाद कर्मचारियों को जितनी पेंशन मिलती थी, उतनी अब भी मिलेगी। मनोहर लाल ने कहा कि न्यूनतम पेंशन 10हजार रुपए पेंशन हर कर्मचारी को मिलेगी अब कोई कर्मचारी ये नहीं कह सकता मुझे पेंशन कम मिली है।

Leave a comment