Haryana Assembly Election 2024: ‘मेरे से सबको भय…सब मेरे पीछे पड़े हैं’ दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा खुलासा

Haryana Assembly Election 2024: ‘मेरे से सबको भय…सब मेरे पीछे पड़े हैं’ दुष्यंत चौटाला ने किया बड़ा खुलासा

Haryana Assembly Election 2024: पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला हलके के खापड़, भौंगरा सहित विभिन्न गांव के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनक स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के गिले शिकवों को दूर करते हुए चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। इनेलो, कांग्रेस, बीजेपी एवं कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना दुष्यंत चौटाला ने साधा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा में हो सकता है वो इस शर्त पर शामिल हुई हो। भूपेंद्र हुड्डा कमजोर है 30विधायक इनके पास थे तीन हमारे चले गए। हम कह रहे थे राज्यसभा को लेकर मैदान में उम्मीदवार उतारो वो डर गए शायद ईडी, सीबीआई का डर हो।

भाजपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा पर फुल स्टॉप लगाने का काम नायब सिंह सैनी ने किया है। खेड़ी मंसानिया गांव में जमीन ट्रांसफार हो गई पंचायत को 250करोड़ रुपए मिल गए। हमने जो देश की दूसरी फायर अकेदमी प्रपोज की थी उसका नींव पत्थर भी नहीं रख पाए। जींद के मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू होनी थी अगस्त से, डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं कर पाए फुल स्टॉप लग गया। ये मुख्यमंत्री नॉन स्टॉप नहीं फुल स्टॉप मुख्यमंत्री है। सिरसा टेंडर हुआ था मेडिकल कॉलेज का वो टेंडर कैंसिल कर दिया। इश्ताहर वो भी चला रहे है जो काम हमने किए थे।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एफिडेविट ले आओ बीरेंद्र सिंह से लिखवाकर एक जीत जाएंगे तो बोलेगे खुद ने संन्यास ले लिया धर्मपत्नी को शायद खुद ने सन्याय दिला दिया। छोरे को भी दिला दे। दुष्यंत तो उचाना रहेगा जीतेगा भी। पहली सीट कोई जीतेगे तो वो उचाना की जीतेंगे।

ना हम घबराते ना रूकते ओर मेहनत करेंगे- दुष्यंत चौटाला

विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरे से सबको भय है। हुड्डा भी मेरे पीछे पड़ा है। इनेलो उचाना की रैली कर रही है वो भी मेरे पीछे पड़ी है। बीजेपी भी मेरे पीछे पड़ी है। सबको को दिखता है कि विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलेगा। ना हम घबराते ना रूकते ओर मेहनत करेंगे।

जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह दस सड़कें गिनवा दे जो नई सड़क उनके द्वारा बनाई गई हो। मैं तो मखंड से उचाना, डूमरखा से सुदकैन वाली बता सकता हॅू। उस व्यक्ति ने हलके में कुछ किया तो आज मैने देखा बीरेंद्र सिंह स्कूल ऑफ नर्सिग ये तो अपने विकास के ऊपर फोक्स कर रहे है।

बीरेंद्र पर बरसे दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले सर छोटूराम के नाम से पर्ची कटवाई, राजीव गांधी के नाम से खुद राजनीति लाभ लिया। जो उस समय ट्रस्ट में थे उन्हें बाहर कर दिया। हलके के कई गांव जहां पीने के पानी की किल्लत थी आज भाखड़ की स्पेशन पाइप लाइन बिछ रही है। बीरेंद्र सिंह कोई पांच प्रोजेक्ट तो गिनवाए। एक-एक गांव के साथ प्रोजेक्ट मैं गिनवा सकता हूं।

Leave a comment