Haryana News: ‘प्रदेश में बनेगी इनेलो बहुजन गठबंधन की सरकार’ अभय चौटाला ने कर दिया बड़ा दावा

Haryana News:  ‘प्रदेश में बनेगी इनेलो बहुजन गठबंधन की सरकार’ अभय चौटाला ने कर दिया बड़ा दावा

Haryana Assembly Election 2024: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक चौ अभय चौटाला ने सोमवार को रानियां में इनेलो बहुजन गठबंधन प्रत्याशी अर्जुन चौटाला के कार्यालय का शंखनाद करते हुए भारी जनसभा को संबोधित किया । इस अवसर पर इन्हीं को प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जसवीर सिंह जस्सा, पूर्व विधायक डॉ सीताराम, जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज बाबा, पूर्व प्रधान सुभाष नैन, रामकुमार नैन, युवा प्रधान धर्मवीर नैन सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

चौ अभय सिंह चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 10-10साल तक कांग्रेस व भाजपा की सरकार रही इस दौरान प्रदेश को लूटने का काम किया। कांग्रेस ने प्रदेश का विकास करने की बजाय विनाश की दलदल में धकेल दिया है इसी प्रकार भाजपा व जेजेपी गठबंधन की सरकार ने भी प्रदेश को जमकर लूटा है । प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी व नशे की चपेट में उलझ कर रह गई है । प्रदेश में बेरोजगारी दर कई गुना बढ़ चुकी है आर्थिक व्यवस्था पटरी से उतर कर लड़खड़ा गई है। प्रदेश की जनता ने हरियाणा में कांग्रेस, भाजपा और जजपा को सिरे से नकार दिया है। अब हरियाणा की जनता का भाजपा जजपा व कांग्रेस की सरकारों से विश्वास उठ गया है इसलिए अगली सरकार इनेलो और बसपा की सरकार बनेगी।

हुड्डा पर बरसे अभय चौटाला  

अभय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को प्रदेश की बागडोर सौंपने की फिराक में है जिनकी भाजपा से पर्दे के पीछे सेटिंग चल रही है जिसके कारण कांग्रेस की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार मैदान में नहीं उतार गया। विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंच पर बोलते हुए कहा कि इनेलो बहुजन की सरकार बनने पर प्रदेश के बुजुर्गों की पेंशन 7500की जाएगी गरीब परिवारों को सस्ता गैस सिलेंडर दिया जाएगा । भाजपा सरकार द्वारा चालू की गई दुविधा योजनाओं को तुरंत प्रभाव से बंद करके सिर्फ राशन कार्ड से ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की तरह बुजुर्गों की पेंशन की उम्र 60से घटा कर 58से शुरू की जाएगी तथा आयुष्मान कार्ड के बिना ही गरीबों का इलाज सभी अस्पतालों में फ्री किया जाएगा।

अभय चौटाला ने किए कई बड़े वादे  

उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवा कर सस्ती शिक्षा हर परिवार को उपलब्ध करवाई जाएगी। चौटाला ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए चेन्नई बेंगलुरु इत्यादि बड़ी -बड़ी यूनिवर्सिटी में सरकारी खर्चे पर भेजे जाएंगे। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि रानियां विधानसभा क्षेत्र से अर्जुन चौटाला को हल्क वासियों की मांग पर साझे उम्मीदवार के तौर पर प्रत्याशी बनाया गया है सभी हल्का वासियों का फर्ज बनता है कि इस बार अर्जुन चौटाला को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजें।

Leave a comment