Haryana Assembly Election 2024: ‘डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में बहुत सारे विकास के काम करवाए हैं’ हुड्डा पर बरसे सीएम नायब सैनी

Haryana Assembly Election 2024: ‘डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में बहुत सारे विकास के काम करवाए हैं’ हुड्डा पर बरसे सीएम नायब सैनी

Haryana Assembly Election 2024: रक्षाबंधन के मौके पर सीएम नायब सैनी ने महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार के प्रतीक का त्यौहार है, रक्षाबंधन हमारी संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से चुनाव लड़ चुके नायब सिंह पाटाक माजरा ने अपने साथियों के साथ बीजेपी ज्वाइन की है।गुहला चिका से गुरजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है, मैं इन सभी का स्वागत करता हूं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायब सैनी ने कहा कि आज हरियाणा में कांग्रेस अपनी झूठ की दुकान चला रही है, लेकिन उनके दुकान में समान ही नहीं बचा, दो-चार लोग ही रह गए हैं। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में बहुत सारे विकास के काम करवाए हैं। डबल इंजन की सरकार हरियाणा की 2करोड़ से ज्यादा जनता की आशाओं पर खरी उतरी है। भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी-अच्छी योजनाएं बनाकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है। जबकि कांग्रेस राज के दौरान इन्हीं योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जाता था , जिसके चलते लाभार्थियों को कोई फायदा नहीं मिलता था।  

कांग्रेस पर बरसे सीएम नायब सैनी

सीएन नायब सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानती है और उनका ध्यान रखती है। आज हरियाणा की जनता 1अक्टूबर का इंतजार कर रही है, जब भारतीय जनता पार्टी के सरकार बड़े बहुमत से तीसरी बार प्रदेश की सरकार बनाएगी। भारतीय जनता पार्टी के कामों से आज कांग्रेस बौखला गई है , इसलिए हर योजना की आलोचना कर रही है। बेहतर होगा कांग्रेस अपने समय की योजनाओं की तुलना बीजेपी की योजनाओं के साथ करें। कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है , यह लोग आपस में ही लड़ रहे हैं।

हुड्डा पर सीएम ने किया पलटवार

नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रवासी बोर्ड बनाने पर भी सीएम नायब सैनी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कहा कि विस्थापितों के लिए भूपेंद्र हुड्डा और बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने जो भी शब्द बोले है, जनता उनको याद रखेगी। विस्थापित लोग ही इनको सबक सिखाएगी। 55साल हरियाणा की कांग्रेस पार्टी ने राज किया है लेकिन कांग्रेस कभी भी पिछड़ाओं के लिए कुछ नहीं किया।

Leave a comment