
CM Nayab Saini in Ambala: हरियाणा के अंबाला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीजेपी द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और यहां पहुंचने पर भारी भीड़ देख गदगद हो उठे। इस मौके पर उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी के 10 सालों में कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताया तो वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार शपथ ली, उन्हीं के दिशा निर्देश पर हरियाणा में भी भारी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि ये जनता ने तय कर लिया है कि तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार बनानी है। सीएम ने कहा कि हमने जिस प्रकार 10 सालों में बिना भेदभाव के विकास किया है। हर क्षेत्र का हर वर्ग का हर युवा, हर महिला का सम्मान कासशक्तिकरणहै किसान को मजबूत करने का काम हर गरीब को सशक्त करने का काम पिछले 10 वर्षो में हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि अंबाला में भी तीसरी बार कमल का फूल खिलेगा ये लोगों के जन समूह देखकर लग रहा है !जब उनसे पूछा गया की अंबाला से किसको टिकट दिया जा रहा है तो उन्होंने इशारों इशारों में असीम गोयल का नाम लिए बिना बता दिया की तीसरी बार अंबाला से कमल का फूल खिलेगा।
लालू प्रसाद के दामाद पर बरसे सीएम नायब सैनी
लालू प्रसाद के दामाद ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है। तो वह उपमुख्यमंत्री बनेंगे जिस पर तंज कसते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के अंदर अपनी डफली अपना राग है सब अपने दावे कर रहे हैं शैलजा कह रही है मैं मुख्यमंत्री बनूंगी रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं मैं मुख्यमंत्री बनुगा तो इसमें कोई ढंग की बात नही है। ये कभी इकट्ठे हुए नही और पिछली बार जिस प्रकार से इनको आपसी लड़ाई का खामयाजा हरियाणा की जनता ने भुगता है अब जनता ने मन बना लिया है कि तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी सरकार को लाना है।
बीरेंद्र सिंह पर बरसे सीएम नायब सैनी
बीरेंद्र सिंह ने अपने एक बयान में कहा था की भाजपा 2 या 4 विधायकों वाली पार्टी थी, जिसे उन्होंने 47 तक पहुंचाया, भाजपा में सिर्फ दलाली चलती है जिसपर तंज कसते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह बुजुर्ग हो गए है, उन्होंने पहले मलाई खाई और सोच रहे थे वहां जाकर भी मलाई ही मिलेगी।
Leave a comment